क्राइम

एसओजी ने मकान में पकड़ी प्रतिबंधित दवाइयां

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। एसओजी जोधपुर ने मुखबिर की सूचना पर झंवर थानान्तर्गत धवा में एक मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां और गर्भपात किट बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक जब्बरसिंह ने बताया है कि एसओजी जोधपुर के रामकिशन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धवा में राजूराम पटेल के घर में प्रतिबंधित ड्रग छुपाकर रखी है। मुखबिर की सूचना के बाद एडीशनल एसपी ओमप्रकाश उज्जवल के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक जब्बर सिंह, कांस्टेबल रामकिशन व ड्रंग इंस्पेक्टर पंकज गहलोत और आशीष गज्जा ने धवा स्थित राजूराम पटेल पुत्र गंगाराम के घर पर दबिश दी। मकान की तलाशी लेने पर ट्रामाडोल कैप्सुल 1400, अल्प्राजालम की गोलियाँ 1080, कोडीन सिरप 13, ऑक्सीटॉक्सिन 186 ( 100 मिलीग्राम) व 10 स्वच्छ किट (गर्भपात करने के किट) मिले। जिसके बाद टीम ने राजूराम पटेल को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस ड्रग जब्त की है। समाचार लिखे जाने तक एसओजी की कार्यवाही जारी थी। जिसके चलते मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in