smugglers-arrested-with-huge-amounts-of-illegal-drugs
smugglers-arrested-with-huge-amounts-of-illegal-drugs 
क्राइम

भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 24 फरवरी(हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से शुरू हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर योगेन्द्र सिंह (25) निवासी भूतो का पुरा बाडा बाजीदपुरा तहसील नादौती करौली को गिरफ्तार किया गया है और वहीं पुलिस ने पांच किलों सात सौ ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ गांजा बरामद किया गया है। आरोपित योगेन्द्र मूलतः बाजीदपुरा तहनादौती जिला करौली का मलू निवासी हैं और जयपुर शहर मादक पदार्थ स्वयं ही खरीदकर लाता है। इसके अलावा स्वयं ही मादक पदार्थ गांजे की छोटी-छोटी पुडिया बनाकर कच्ची बस्तीयों में निवास करने वाले व राहगीरो को बेचता था। गिरफ्तार आरोपित से मादक पदार्थ से मादक पदार्थ की खरीद-फिरोख्त के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर