sketches-of-2-suspects-ready-in-ied-recovery-case
sketches-of-2-suspects-ready-in-ied-recovery-case 
क्राइम

आईईडी रिकवरी मामले में 2 संदिग्धों के स्केच तैयार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस साल की शुरूआत में राष्ट्रीय राजधानी के गाजीपुर और सीमापुरी में आईईडी की बरामदगी के सिलसिले में दो संदिग्धों के स्केच तैयार किए हैं। स्पेशल सेल की टीमें विभिन्न राज्यों में संदिग्धों की तलाश में हैं। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में 70 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पहली बार 14 जनवरी को गाजीपुर फूल बाजार क्षेत्र में बरामद किए गए विस्फोटकों के निशान के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान आईईडी मिला था। बरामद 3 किलोग्राम आईईडी को बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। आईईडी में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का मिश्रण था। इसके साथ एक टाइमर डिवाइस भी लगाया गया था। इसके बाद ओल्ड सीमापुरी इलाके के एक घर में आईईडी भी मिला। --आईएएनएस एसकेके/आरएचए