क्राइम

सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने 107 पशुओं को किया जब्त

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 24 जुलाई (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) ने 23 व 24 जुलाई की मध्य रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए भारत-बंग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमाई इलाके में विशेष अभियान चलाते हुए 107 पशुओं को जब्त किया है। सीसुब के जवान सीमा पर होने वाले अपराधों और अवैध प्रवासन को रोकने के लिये पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से असम के धुबरी, दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के साथ ही पश्चिम बंगाल के कोचबिहार जिला में लगातार अवैध पशु तस्करी के मामले उजागर हो रहे हैं। सीसुब सीमा पर मुस्तैदी के साथ पशु तस्करी के गोरखधंधे को रोकने में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in