short-circuit-fire-12-farmers39-fields-burnt-wheat-crop-to-ashes
short-circuit-fire-12-farmers39-fields-burnt-wheat-crop-to-ashes 
क्राइम

शार्ट सर्किट से लगी आग, 12 किसानों के खेतों गेंहू की फसल जलकर राख

Raftaar Desk - P2

छपरा, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गड़खा प्रखण्ड के इटवां पंचायत झाड़ू टोला और पीठा घाट के पास शुक्रवार को दर्जनों किसानों की खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों ने बताया कि 11 हजार वोल्टेज के तार टूट कर खेत में गिर गई, जिससे आग लग गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दिया। फायर बिग्रेड और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में हरेन्द्र राय, बलदेव राय,रामबालक राय, अवधेश राय,अशोक राय,सुदामा राय, धर्मदेव राय,कमला राय, गंगासागर राय, विश्राम राय, राम प्रकाश राय,सुरेन्द्र राय,चन्द्रमा राय समेत अन्य किसानों का फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। समय रहते ही आग पर काबू पाया लिया गया। सीओ मो.इस्माईल ने पुलिस के साथ पहुंचकर जायजा लिया।उन्होंने सभी अग्नि पीड़ित किसानों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने को आश्वाशन दिया। पीड़ित किसानों ने बताया कि सात माह पहले बाढ़ आने से धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। प्रशासन द्वारा त्रिपाल और चूड़ा-मीठा वितरण किया गया, लेकिन किसी अन्य प्रकार की मदद नहीं की गई। जिससे किसानों के ऊपर काफी कर्ज हो गई । अब गेहूं की फसल जलने के कारण कई किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति पुनः उत्पन्न हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू