क्राइम

चायना डोर के 1100 गट्ठों के साथ दुकानदार गिरफ्तार, होगी रासुका की कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 05 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर द्वारा चायना डोर प्रतिबंधित करने के आदेश जारी करने के बाद अवैध रूप से चायना डोर बिक रही थी। मुखबिर की खबर पर महाकाल थाना पुलिस ने सोमवार शाम को फव्वारा चौक निवासी मो. हनीफ उर्फ बबलू की घी मण्डी में स्थित पतंग की दुकान पर छापा मारा तो 1100 गट्ठे चायना डोर के बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपित दुकानदार ने पूछताछ में बताया कि वह प्रति गट्ठा 500 से 1000 रुपये प्रति नग बेचता था। उसने बताया कि वह तेलीवाड़ा स्थित एक दुकानदार से यह खरीदकर लाता था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपित द्वारा बताई गई दुकानों पर भी जांच की जा रही है। मंगलवार को आरोपित दुकानदार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/ललित-hindusthansamachar.in