shakeel-ahmed-bagha-the-main-accused-in-the-dayanand-verma-murder-case-surrendered-in-the-bagha-court
shakeel-ahmed-bagha-the-main-accused-in-the-dayanand-verma-murder-case-surrendered-in-the-bagha-court 
क्राइम

दयानंद वर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी शकील अहमद बगहा कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

Raftaar Desk - P2

बगहा, 18 फरवरी(हि.स.)। पूर्व जिला परिषद सदस्य दयानंद वर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी शकील अहमद ने आज बगहा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस की लगातार दबिश के कारण शकील ने बगहा सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। दयानंद हत्याकांड के मुख्य आरोपी शकील अहमद को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में बगहा पुलिस जुट गई है।समाचार के मुताबिक टेंडर विवाद को लेकर पश्चिम चंपारण के पूर्व जिला परिषद सदस्य दयानंद वर्मा की हत्या गत दिनों 14फरवरी को कर दी गयी थी। नौरंगिया के सिरसिया चौक पर अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया था। हत्या के इस मामले में जदयू विधायक रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह का नाम आने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल बन गया।इस घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बबलू जायसवाल नामक एक अभियुक्त को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही धर दबोचा और उस दौरान उसकी जमकर पिटाई भी की थी। इस पूरे मामले में मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा के बयान पर वाल्मीकिनगर से जेडीयू विधायक रिंकू सिंह और उसके अन्य साथियों के खिलाफ नौरंगिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रिंकू सिंह और उनके साथी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने इन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया है जिसकी तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद तिवारी-hindusthansamachar.in