selection-grade-constable-swallowed-poison-died
selection-grade-constable-swallowed-poison-died 
क्राइम

सिलैक्शन ग्रेड कांस्टेबल ने निगला जहर, मौत‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर/रियासी, 2 जून(हि.स.)। जिला पुलिस लाइन रियासी में एक सिलैक्शन ग्रेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जिला पुलिस लाइन रियासी में एक सिलैक्शन ग्रेड कांस्टेबल जिसकी पहचान मुमताज अहमद (43) पुत्र अब्दुल गनी निवासी मोडा कलर, तहसील मेंढर, जिला पुंछ के रूप में हुई है, संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। वहीं इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। जब उसके साथियों ने उसकी बिगड़ती हालत देखी, तो उन्होंने तुरंत इसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचना दी तथा उसको तुरंत जिला अस्पताल रियासी में पहुंचाया, यहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव को उसके घर भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच आरंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------