क्राइम

देवराम अमैठी पंचायत के वार्ड संख्या 11 के सचिव हुआ गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

दरभंगा (बेनीपुर), 09 जनवरी (हि.स.)। प्रखंड क्षेत्र के देवराम अमैठी पंचायत में नल जल योजनाओं में बरती गई अनियमितता को लेकर चार वार्ड सचिव एवं सदस्य पर दर्ज मामला के 16 माह बाद बहेड़ा पुलिस ने वार्ड 11 के सचिव बैजनाथ पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तत्कालीन बीडीओ विनय मोहन झा ने योजना में बड़े पैमाने पर बरती गई अनियमितता को लेकर सितम्बर 2019 में वार्ड-2 के वार्ड सदस्य रामभरोस सदा सचिव प्रवीण ठाकुर वार्ड-3 के सदस्य दुखनी देवी सचिव सतनारायण पासवान वार्ड-42 वार्ड सदस्य लालदाई देवी सचिव देव कुमार झा एवं वार्ड-11 के वार्ड सदस्य सिंहासन देवी एवं सचिव बैजनाथ पासवान पर 38 लाख रुपये गबन का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जबकि एसएससी दरभंगा ने भी 20 नवम्बर को ही पीछे आर 2 जारी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। वरीय अधिकारी के आदेश की खानापूरी करते हुए बहेड़ा पुलिस ने तत्काल वार्ड 3 के वार्ड सदस्य दुखनी देवी को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर ली इधर नई सरकार गठन के बाद जिलाधिकारी द्वारा नल जल योजना में बरती गई अनियमितता को शीघ्र चालू करने का सख्त निर्देश के बाद पुलिसिया कार्रवाई तेज हुई और वार्ड 11 के सचिव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हालांकि पांच अन्य नामजद अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।वही एक अभियुक्त वार्ड 4 की सदस्य लाल देवी की मौत महीनों पूर्व हो चुकी है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने कहा कि पुलिस छापामारी कर रही है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in