scientists-and-police-officers-will-be-honored-for-promoting-scientific-evidence
scientists-and-police-officers-will-be-honored-for-promoting-scientific-evidence 
क्राइम

वैज्ञानिक साक्ष्य को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिकों और पुलिस अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित

Raftaar Desk - P2

गया, 11 अप्रैल (हि.स.)। अपराध अनुसंधान विभाग के अपर महानिदेशक विनय कुमार ने रविवार को कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियोंं पर नकेल कसने में वैज्ञानिक साक्ष्य की अहम भूमिका है। वैज्ञानिक साक्ष्यों में डीएनए टेस्ट अभियोजन पक्ष का सबसे कारगर हथियार अभियुक्तों के खिलाफ अदालती कार्यवाही में रहा है। अपर महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि पटना, गया सहित अन्य जिलों में डीएनए और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित कर अदालत में उपस्थापित करने वाले पुलिस अधिकारीयों के साथ- साथ संबंधित कांडों में वैज्ञानिक जांच करने वाले एफ एस एल के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस संबध में डाटा एकत्रित कर कांडों के अनुसंधानक, वरीय अधिकारी और वैज्ञानिकों को सोनपुर पुलिस मेला में पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार