scientist-committed-suicide-by-jumping-from-it-ministry-office-in-delhi
scientist-committed-suicide-by-jumping-from-it-ministry-office-in-delhi 
क्राइम

वैज्ञानिक ने दिल्ली में आईटी मंत्रालय के कार्यालय से छलांग लगाकर दी जान

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक वैज्ञानिक ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक सरकारी कार्यालय की इमारत से कूदकर जान दे दी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। 55 वर्षीय राकेश मल्लिक ने नई दिल्ली के मध्य में स्थित शास्त्री भवन की 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने कहा कि शास्त्री भवन के नियंत्रण कक्ष से सोमवार अपराह्न् तीन बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शास्त्री भवन के गेट नंबर दो के सामने मल्लिक मृत पड़े मिले। दिल्ली पुलिस की एक क्राइम टीम ने उस इलाके की भी जांच की जहां शव मिला था। डीसीपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है। --आईएएनएस एचएमए/एएनएम