sanjeevani-credit-society-police-brought-three-miscreants-from-jaipur-jail
sanjeevani-credit-society-police-brought-three-miscreants-from-jaipur-jail 
क्राइम

संजीवनी क्रेडिट सोसायटी: तीन बदमाशों को जयपुर जेल से लाई पुलिस

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। शहर की महामंदिर पुलिस संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़े तीन लोगों को जयपुर जेल से गिरफ्तार कर जोधपुर लाई है। इन लोगों से एक केस के संबंध में पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध मेें दो साल पहले एक महिला ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। कुछ दिनों पहले ग्रुप के विक्रम सिंह गिरफ्तार कर लाया गया था। महामंदिर पुलिस थाने के एसआई कैलाश पंचारिया ने बताया कि एक महिला की तरफ से तीन नवंबर 19 को संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी संचालक एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया गया था। बाद मेें जांच एसओजी की तरफ से की गई। कई लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। कुछ लोग जयपुर जेल में बंद है। इस पर एक केस में जयपुर जेल से तीन अभियुक्तों जैसलमेर के लाठी स्थित भादरिया निवासी देवीसिंह पुत्र केशर सिंह , बाड़मेर के सरवाना निवासी नरेश सोनी पुत्र हेमराज सोनी एवं सरना देचू जोधपुर निवासी शैतानसिंह पुत्र उत्तमसिंह को गिरफ्तार कर लाया गया है। तीनों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी की तरफ से लोगों को मोटा मुनाफा दिए जाने का झांसा देकर काफी रकम ली गई थी। मगर लोगों को ब्याज छोडक़र मूल रकम तक नहीं लौटाई गई। कई मामले पूर्व में दर्ज हो रखे थे। बाद में एसओजी ने कई लोगों को गिरफ्तार जेल भिजवा दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप