sampling-done-by-medical-team-on-the-occasion-of-wanderers-without-reason-some-sent-to-quarantine-center
sampling-done-by-medical-team-on-the-occasion-of-wanderers-without-reason-some-sent-to-quarantine-center 
क्राइम

बिना वजह घूमने वालों का मौके पर मेडिकल टीम से करवाई सेंपलिंग: कुछ को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर पर

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 24 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के आदेशों की पालना में दिन में बिना वजह घूमने वालों को पकड़ कर क्वारेंटाइन किए जाने की कड़ी में जिला पूर्व की पुलिस ने कई युवकों को पकड़ा। मेडिकल टीम द्वारा उनका मौके पर ही कोरोना सेंपलिंग की गई। डीसीपी पूर्व धर्र्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सडक़ों पर बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ आज पावटा क्षेत्र में अभियान चला कर कुछ युवकों की मौके पर ही मेडिकल टीम की मदद से सेंपलिंग करवाई। कुछ को बोरानाडा क्वारेंटाइन सेंटर पर भी भिजवाया गया। दस से ज्यादा युवकों को खुलेआम घूमते पाए जाने पर सेंपलिंग की गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर