सहरसा के अपराधियों में पुलिस का भय खत्म : वैश्य समाज
सहरसा के अपराधियों में पुलिस का भय खत्म : वैश्य समाज  
क्राइम

सहरसा के अपराधियों में पुलिस का भय खत्म : वैश्य समाज

Raftaar Desk - P2

सहरसा,09 जुलाई(हि.स.)। जिले के सौर बाजार थाना के सुहथ गांव में अपराधियों द्वारा घर में घूस कर बहुत ही भयावह रूप से मारपीट कर ललन साह की हत्या करने के साथ पत्नी व भाई समेत कई परिजनों को अधमरा करने की घटना पर वैश्य समाज सहरसा ने आक्रोश प्रकट किया। गुरुवार को संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि मामूली सी बात पर इस तरह की घटना को अंजाम देना साफ दर्शाता है कि कानून का खौफ अब आपरधिक घटना को अंजाम देने वालों के बीच नहीं रहा। घटना की विस्तृत जानकारी लेने गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि यह बेहद हृदय विदारक घटना है। सौर बजार थाना क्षेत्र में हमेशा भूमि विवाद मे वर्चस्वधारी लोगों के द्वारा बल प्रयोग की घटना आम हो गई है। सौर थाना पुलिस के साथ जिला पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हैं कि इस तरह की घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं हो। इसके लिए प्रशासन इस घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने का काम करे ताकि पुलिस का खौफ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में देखने को मिले। घटना की बावत सहरसा सदर हॉस्पिटल गे और उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए भाजपा कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दास,युवा अध्यक्ष अजीत कुमार अजय,रामनेरश साह,रूपेश साह आदि ने फरार अन्य आपराधियों की आविलंब गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in