rpf-grp-and-civil-police-meet-on-farmers-movement
rpf-grp-and-civil-police-meet-on-farmers-movement 
क्राइम

किसान आंदोलन को लेकर आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस ने की बैठक

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 17 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन के समर्थन में 18 फरवरी को गाड़ियों को रोकने की सूचना पर स्टेशप परिसर में बुधवार को आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस और रेलवे कर्मचारियों ने बैठक की। बता दें कि कई संगठनों ने 18 फरवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रेनो को रोकने का ऐलान किया है। इस दौरान हिंसा जैसी गतिविधियों पर काबू पाने, अराजक गतिविधियों पर नजर बनाये रखने को लेकर प्रशासन मुश्तैद है। ट्रेनों को रोकने की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। इस दौरान सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, शहर कोतवाल राजू सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर अनिल सिंह यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर मन भरन, अजय आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति-hindusthansamachar.in