क्राइम

व्यवसायी के घर में डकैती

Raftaar Desk - P2

कछार (असम), 15 जनवरी (हि.स.)। कछार जिला के उदारबंद इलाके में बीती रात एक व्यवसायी के घर में 20 22 सदस्यीय डकैतों के दल ने डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार उदारबंद निवासी व्यवसायी एनामुल हक लस्कर के घर में बीती रात 20 से 22 सदस्यीय हथियारबंद डकैतों का दल प्रवेश पहुंचकर जमकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान डकैतों ने लगभग 25 तोला सोना के आभूषण और नगद 17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। डकैतों ने घर वालों को डराने के लिए एक राउंड हवाई फायर भी किया। इस संबंध में व्यवसायी एनामुल हक लस्कर ने डकैतों के जाने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया है कि डकैतों ने एनामुल के भाई के साथ मारपीट भी की। व्यवसायी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस डकैतों का पता लगाने में जुट गयी है। इस घटना को लेकर व्यवसायियों में भारी रोष देखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in