revealed-incidents-of-mobile-snatching-and-two-wheeler-theft
revealed-incidents-of-mobile-snatching-and-two-wheeler-theft 
क्राइम

मोबाइल स्नैचिंग व दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा

Raftaar Desk - P2

जयपुर,17 जून (हि.स.)। जवाहर नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग व दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को धर दबोचा है। जिनसे पुलिस ने 12 मोबाइल सहित चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग व दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए नरेन्द्र पहाडिया उर्फ सागर उर्फ डेमो निवासी रामगंज, जस्सी सिंह उर्फ गुनगुन उर्फ मददी निवासी गलतागेट और हरमेन्द्र सिंह उर्फ मोन्टी निवासी गणेशपुरी गलतागेट को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों के पास से तीन चोरी की बाइक सहित विभिन्न कंपनियों के करीब एक दर्जन महंगे मोबाइल बरामद किए गए है। तीनों ही आरोपित शातिर किस्म के अपराधी है जो जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर मोबाइल स्नैचिंग की वारदाते करते है। जिनके खिलाफ जयपुर में गलता गेट, ब्रह्मपुरी, मालवीय नगर और गांधीनगर में चोरी के मामले दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप