registry-of-land-availed-tax-in-its-name-filed-a-case-of-fraud
registry-of-land-availed-tax-in-its-name-filed-a-case-of-fraud 
क्राइम

जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कर उठाया लाभ, धोखाधड़ी का केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 04 मार्च (हि.स.)। जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेजों के आधार खेत की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली और उस पर लाभांश प्राप्त किया गया। पुलिस ने गुरुवार को फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बोरदाखुर्द थाना खिलचीपुर निवासी जगदीश (36) पुत्र फतेहसिंह भोपा ने बताया कि 28 अगस्त 2020 को धामनदा गांव के हजारीलाल पुत्र मंगलसिंह ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर खेत की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली साथ ही धोखाधड़ी करते हुए जमीन पर लाभांश प्राप्त किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक