ravi-kumar-arrested-for-demanding-50-lakh-extortion-15-thousand-reward
ravi-kumar-arrested-for-demanding-50-lakh-extortion-15-thousand-reward 
क्राइम

पचास लाख रंगदारी मांगने वाला रवि कुमार गिरफ्तार, 15 हजार का ईनामिया

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 15 जून (हि.स.)। पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले 15 हजार का ईनामिया बदमाश रवि कुमार को गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसकी गिरफ्तारी आनन्दलोक हॉस्पिटल के पास से हुई। इसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार इनाम दिया है। थाना प्रभारी गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह और इनकी टीम ने बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस के मुताबिक इस बदमाश को अवैध तमंचा, कारतूस और कुछ कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि रवि कुमार पुत्र विनोद, निवासी ककना चकपट्टा ग्राम नंदापार जैतपुर थाना खजनी का निवासी है। यह वर्तमान में मोहरीपुर श्यामनगर थाना चिलुआताल में रह रहा था। इस अंतर प्रांतीय बदमाश के ऊपर कई जनपदों में दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वर्ष 2019 में दर्ज हुआ था मामला गोरखनाथ क्षेत्र के ग्रीनसिटी कालोनी निवासी शेख जमील शहर के एक प्रतिष्ठित ठेकेदार हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपितों के खिलाफ गोरखनाथ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वर्ष 2020 में गिरफ्तार हुआ था इसका साथी ऋषि यादव वर्ष 2020 में गोरखनाथ पुलिस ने इसके साथी बदमाश ऋषि यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और रवि कुमार की पुलिस तलाश कर रही थी। यह अब गिरफ्तार हुआ है। मुखबिर तंत्र की सक्रियता से मिली सफलता रवि की गिरफ्तारी पुलिस के लिये सिरदर्द हो गयी थी। इसको पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर तंत्र की सूचना पर ही गोरखनाथ पुलिस ने रवि कुमार को आनन्दलोक हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/विद्या कान्त