Rasuka's action against the accused involved in illegal liquor business
Rasuka's action against the accused involved in illegal liquor business 
क्राइम

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपित पर रासुका की कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। अवैध, जहरीली शराब की बिक्री के मामले में गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ देहात ब्यावरा थाना पुलिस द्वारा रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बीती रात ग्राम कटारियाखेड़ी के खेत से दबिश देकर 80 लीटर (स्प्रिट) जहरीली शराब जब्त कर मौके से पप्पू कंजर को गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा 34(2), 49ए के तहत कार्रवाई की थी। ब्यावरा, आसपास के क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अवैध, जहरीली शराब के सेवन से पूर्व में भी घटनाएं हो चुकी है, जिसके चलते समाज में हिंसा व अराजकता की भावना फैलने की पूर्ण संभावना बन सकती है, जिससे शहर सहित प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है। आरोपित पप्पू कंजर 2017 से लगातार थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री का अपराध कर रहा है। आरोपित द्वारा किए जा रहे अपराध से जनमानस के स्वास्थ्य, राज्य की सुरक्षा को हानि होना प्रतीत होता है। आरोपित का पुराना आपराधिक रिकाॅर्ड देखकर इसकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए, जहरीली शराब की बिक्री को रोकने के लिए आरोपित पप्पू कंजर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत एनएसए की कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in