rajgarh-city-declared-100-kovid-vaccinated
rajgarh-city-declared-100-kovid-vaccinated 
क्राइम

राजगढ़ शहर शत प्रतिशत कोविड टीकाकृत घोषित

Raftaar Desk - P2

राजगढ़,28 जून (हि.स.)। जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत राजगढ़ शहर को शतप्रतिशत कोविड टीकाकृत घोषित किया गया है। कलेक्टर नीरजकुमारसिंह ने सोमवार को यह घोषणा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ के प्रतिवेदन पर की। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाअभियान में सहयोगी रहे विभिन्न समाज प्रमुख, धर्मगुरु, राजनैतिक दल, स्वयं सेवी संस्था, आमजन सहित शासकीय अमले को धन्यवाद प्रेषित किया । साथ ही शहरवासियों से कोविड गाईडलाइन का पालन करने व मास्क लगाने की अपील की। राजगढ़ एसडीएम पल्लवी वैध ने बताया कि शहर में कुल 24 हजार 66 मतदाता है, जिनमें 21 हजार 260 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। कुल मतदाताओं में 225 गर्भवती महिला, 1941 अन्यत्र निवासरत व्यक्ति, 269 मृत व्यक्तियों का टीकाकरण नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि शहर में 216 उन व्यक्तियों का टीकाकरण नही किया जा सका जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। इस दृष्टि से राजगढ़ को शतप्रतिशत टीकाकृत शहर घोषित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक