raigad-police-arrived-in-film-style-rescued-kidnapped-child-from-the-possession-of-accused-three-arrested
raigad-police-arrived-in-film-style-rescued-kidnapped-child-from-the-possession-of-accused-three-arrested 
क्राइम

रायगढ़ : फिल्मी स्टाइल में पहुंची पुलिस, अपहृत बच्चे को छुड़ाया आरोपितों के कब्जे से, तीन गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 21 फरवरी (हि.स.)। खरसिया में शनिवार शाम हुये मासूम बालक के सनसनीखेज अपहरण कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली हैं। मामले में तीन युवकों को झारंखड के खूंटी गांव में गिरफ्तार किया गया हैं। व्यापारी राहुल के 6 साल के बेटे शिवांश का शनिवार शाम साढ़े 5 बजे के लगभग अपहरण किया गया था। इसका मुख्य आरोपित खिलावन दास मंहत हैं जो राहुल के यहां रसोइयों का काम करता था लेकिन कुछ दिन पहले ही शराब पीकर आने की वजह से उसे काम से निकाल दिया गया था जिसके बाद से वह शिंवाश के अपहरण की योजना बना रहा था जिसमें उसने अमरदास व संजय सिदार को भी शामिल किया। योजना के मुतबिक खिलावनदास शिंवाश को मोटर सायकल से लेकर घर से निकला और साथियों के पास पहुंचा, जहां हमाल पारा से किराये पर ली गयी कार में बालक सहित तीनो झारंखड के लिये रवाना हो गये पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एस पी संतोष सिंह खुद खरसिया पहुंच गये और पूरे मामले की मानिटीरिंग कर सात पुलिस टीम तैयार की। रात में ही आईजी रतनलाल डांगी भी खरसिया पहुंच गये और कई टीमों को राज्य के अन्य हिस्से में पतासाजी में लगाया गया। सीसीटीवी डिटेल के अनुसार पहचान कर व कुछ अन्य क्लू के आधार पर दो टीमें झारखंड की तरफ तुरन्त रवाना की गई। झारखंड के रास्ते में आने वाले सभी जिलों के एसपी को भी अलर्ट कर डिटेल शेयर किया गया और उनसे नाकेबंदी की अपील की गयी आरोपी लगातार आगे बढ़ते रहे और रायगढ़ के दो इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ पीछा करते रहें। अंततः अपहरण के आठ-नौ घंटे के अंदर तीनों आरोपियों सहित बालक को सकुशल खूंटी में वहां की पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया। तीन आरोपी में से खिलावन दास महंत व्यापारी के घर का कुक था और उसने दो अन्य साथियों अमर दास व संजय सिदार के साथ षड्यंत्र कर अपहरण की योजना बनाई थी अपहरणकर्ताओं की व्यापारी से फिरौती में बहुत बढ़ी रकम वसूलने की योजना थी संभवत: बच्चे को रांची के किसी बड़े गैंग को सौंपने की तैयारी में थे तीनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए रायगढ़ पुलिस की टीम बालक को लेकर खरसिया के लिये रवाना हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान