rae-bareli-a-miscreant-who-rode-a-bike-on-the-inspector-was-injured-in-an-encounter-with-the-police
rae-bareli-a-miscreant-who-rode-a-bike-on-the-inspector-was-injured-in-an-encounter-with-the-police 
क्राइम

रायबरेली : दरोगा पर बाइक चढ़ाने वाला बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल

Raftaar Desk - P2

रायबरेली, 20 फरवरी (हि. स.)। दरोगा पर बाइक चढ़ा कर घायल करने वाला बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया।जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। शनिवार देर शाम एसओजी के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है और स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चढ़ाकर दरोगा को घायल करनेवाला बदमाश डीह थाना क्षेत्र के आसपास कहीं छुपा है। इसी के मद्देनजर एसओजी सक्रिय थी, इसी बीच डीह के ही बघौरा गांव के पास एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने की बजाय पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस और एसओजी टीम की जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल होकर वहीँ गिर पड़ा। जबकि उसका साथी बाबी पुत्र साकिर निवासी राहतीकर प्रतापगढ़ भागने में कामयाब हो गया।घायल बदमाश की पहचान मो सलमान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी कोल थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई है, पुलिस के अनुसार सलमान शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा पर बाइक चढ़ा दी थी जिससे वह घायल हो गए। दरअसल शुक्रवार को डीह थाना में तैनात दरोगा अशोक कुमार क्षेत्र के ही सुन्दरगंज चौराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे,तभी एक बदमाश ने दरोगा पर ही बाइक चढ़ा दी।जिसमे वह घायल हो गए थे।हमलावर को। पकड़ने के।लिये जिलेभर में नाकेबंदी कर पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक