punjab-to-end-vip-culture-in-jails
punjab-to-end-vip-culture-in-jails 
क्राइम

जेलों में वीआईपी कल्चर खत्म करेगा पंजाब

Raftaar Desk - P2

चंडीगढ़, 14 मई (आईएएनएस)। जेलों से सक्रिय गैंगस्टरों और अपराधियों की सांठगांठ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब सरकार की टीमों ने एक विशेष अभियान के तहत जेलों से 710 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीआईपी कैदियों के लिए जेलों में स्पेशल सेल के कल्चर को खत्म करने का फैसला किया है। जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 मार्च से 10 मई के बीच चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान जेल में रह रहे कैदियों से कुल 710 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन फोन का इस्तेमाल गैंगस्टर और तस्कर जेल के अंदर से अपने रैकेट चलाने के लिए करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के नाम पर ये नंबर दर्ज किए गए थे, उन्हें पकड़ने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इन फोन को जेलों में घुसाने में संलिप्त जेल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जेलों में वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए सरकार ने वीआईपी सेल को छोड़कर उन्हें प्रशासनिक ब्लॉक में बदलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेलों में बंद लोगों को कानून के उल्लंघन के लिए अदालतें दंडित करती हैं और ऐसे में वे जेल की सजा काटते समय सुविधाओं का आनंद नहीं ले सकते। --आईएएनएस एकेके/एएनएम