psa-imposed-on-5-drug-smugglers-in-kashmir
psa-imposed-on-5-drug-smugglers-in-kashmir 
क्राइम

कश्मीर में 5 ड्रग तस्करों पर पीएसए लगाया गया

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच ड्रग तस्करों और एक कुख्यात चोर के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा में नशे के विभिन्न मामलों में शामिल बशीर पंडित, अब्दुल राशिद मलिक और जहीर अहमद चक उर्फ शनि के रूप में पहचाने गए तीन ड्रग तस्करों को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में चोरी के छह से अधिक मामलों में शामिल होने के आरोप में हारिस अहमद शेख उर्फ अंधा कानून के रूप में पहचाने जाने वाले एक कुख्यात चोर को भी पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा, यह उल्लेख करना उचित है कि चोरी के मामलों में अपनी कुख्याति और भारी संलिप्तता के कारण उसने कुछ ही समय में उसका नाम अंधा कानून पड़ गया था। बड़गाम में हिलाल अहमद मीर उर्फ हिलाल गलवान और जुबैर अहमद मीर के रूप में पहचाने गए दो कुख्यात ड्रग पेडलर्स को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम