professor-bought-online-mixer-lost-16-thousand-in-return
professor-bought-online-mixer-lost-16-thousand-in-return 
क्राइम

प्रोफेसर ने ऑनलाइन मिक्सर खरीदा, वापस करने के चक्कर में गंवाए 16 हजार

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 19 मार्च (हि.स.)। शहर के सरस्वती नगर निवासी एक प्रोफेसर ने एप के माध्यम से एक मिक्सर खरीदा। इसके बदलने उसने 16 हजार रुपये का भुगतान भी किया। मिक्सर बताई गई साइज का नहीं निकला तो उसे रिटर्न करने की प्रोसेस एप के माध्यम से करने लगा। इतने में अज्ञात बदमाश ने उसके बैंक खाते से 16 हजार रुपये उड़ा दिए। चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सरोवर पुत्र कमलकुमार निवासी सरस्वती नगर,देवास मार्ग पर एक कॉलेज में प्रोफेसर है। उसने एक फ्लिपकार्ट एप के माध्यम से मिक्सर खरीदा और 16 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। मिक्सर आने पर खोलकर देखा तो साइज में छोटा निकला। इस पर उसने एप पर जाकर उसे रिटर्न का ऑप्शन खोजा। नहीं मिलने पर गूगल की मदद ली। उसके पास एक फोन आया। फोन करनेवाले ने सारी जानकारी हासिल की और कहाकि वह पुन: एप पर जाकर रिटर्न की जानकारी भरे। जैसे ही उसने अकाउंट नम्बर आदि डाला,उसके खाते से 16 हजार रू. कट गए। संबंधित मोबाइल फोन नम्बर स्वीच ऑफ हो गया। उसने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। हिन्दुस्थान समाचार /ललित