prayagraj-two-criminals-including-prize-money-worth-fifty-thousand-killed-in-encounter
prayagraj-two-criminals-including-prize-money-worth-fifty-thousand-killed-in-encounter 
क्राइम

प्रयागराज : पचास हजार के इनामी समेत दो अपराधी मुठभेड़ में ढेर

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 04 मार्च (हि.स.)। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल के पास गुरुवार की सुबह एसटीएफ और दो शातिर अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से गोलीबारी में दो अपराधियों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि भदोही जिले के शातिर बदमाश वकील पाण्डेय और अमजद थे। वकील पाण्डेय की गिरफ्तारी के लिए पचास हजार का इनाम घोषित था। इसके दूसरे साथी अजमत के खिलाफ 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अपराधी माफिया मुन्ना बजरंगी सहित पूर्वांचल के अपराधियों के लिए काम करते थे। दोनों शूटरों ने वर्ष 2013 में वाराणसी में डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। एसटीएफ दोनों अपराधियों की तलाश में लगी हुई थी। प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम को सूचना मिली की बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नैनी के अरैल इलाके में आ रहे हैं। सूचना की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दू ने अपनी टीम के साथ तलाश करने लगे। इसी बीच गुरूवार भोर में दोनों अपराधियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। दोनों को गोली लगने के बाद स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर ने बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। शवों को कब्जे में लेकर नैनी पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक