prayagraj-police-sent-09-criminals-to-jail-in-various-cases
prayagraj-police-sent-09-criminals-to-jail-in-various-cases 
क्राइम

प्रयागराज पुलिस ने विभिन्न मामलों में 09 अपराधियों को भेजा जेल

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 08 अप्रैल (हि.स.)। आपराधिक वारदातों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगापार पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न मामलों में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पहली गिरफ्तारी मऊआइमा थाने की पुलिस ने की। अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि मऊआइमा थाना पुलिस ने हत्या मामले में फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी राम नरेश प्रजापति को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। वहीं, मऊआइमा के पुरेमियाॅजी का पूरा गांव निवासी खलील पुत्र अब्दुल सलाम को दहेज हत्या मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि दूसरी गिरफ्तारी नवाबगंज पुलिस ने पदमावत गांव में हुई वृद्ध की मौत मामले में पदमावत गांव निवासी सूरज कुमार और दो अभियुक्त को फौजी ढाबा के समीप से गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाइ की। वहीं, नवाबगंज के झिंगहा गांव निवासी गिरिजा यादव और विमल यादव को सिंहापुर चैराहे के समीप से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण धिनियम व 7 सीएलए एक्ट मुकदमा पंजीकृत था। खीरी पुलिस ने गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर किए गये खीरी के सिलौंधी कला निवासी सुदेश्वर को उसके गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। वहीं, सराय इनायत पुलिस ने अन्दावा जैनमन्दिर के समीप से 11 पशुओं को मुक्त कराते हुए क्रूरता अधिनियम के तहत करेली के जी टीबी नगर निवासी अबरार अहमद को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने इफ्तेखार खान उर्फ जुगनू एवं जयशंकर दुबे को चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा, कारतूस, मास्टर चाभी, दो कीपैड मोबाइल एवं 800 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर