prayagraj-major-action-of-excise-department-against-illegal-liquor-makers-6-prosecutions-registered
prayagraj-major-action-of-excise-department-against-illegal-liquor-makers-6-prosecutions-registered 
क्राइम

प्रयागराज : अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 अभियोग पंजीकृत

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 03 मार्च (हि.स.)। आबकारी ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर नीवा कछार में बुधवार को अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके पर 24 भट्टियों को नष्ट किया और मामले में 6 अभियोग पंजीकृत कराया। उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभारी व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर सेक्टर एक के निरीक्षक इन्द्रजीत गर्ग के नेतृत्व में करछना आबकारी निरीक्षक रोहन कुमार, आबकारी निरीक्षक हंडिया कौशलेन्द्र सिंह, कोरांव आबकारी निरीक्षक शीबी सिंह एवं उनकी टीम के साथ धूमनगंज के उमरपुर नीवा गंगा कछार में लगभग पांच किलोमीटर दायरे में पैदल चलकर अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया गया। ताबड़तोड़ की गई दबिश की कार्रवाई के दौरान कच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ निर्मित लहन प्लास्टिक के बड़े बड़े ड्रमों को रेत के बीच व गड्ढों में छिपाकर रखा गया था, जिन्हें खोदकर निकाला गया। मौके से कुल 35 ड्रम बरामद किये और 24 भट्टियों को प्रशासन ने नष्ट किया। वहीं, अवैध शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। मौके से 220 लीटर कच्ची शराब जब्त किया और लगभग 7000 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को नष्ट किया। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 6 अभियोग पंजीकृत कराया। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर