Prayagraj: EMT presented the example of humanity and honesty
Prayagraj: EMT presented the example of humanity and honesty 
क्राइम

प्रयागराज : ईएमटी ने पेश की मानवता व ईमानदारी की मिशाल

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज,10 जनवरी (हि.स.)। मण्डलीय चिकित्सालय मोतीलाल अस्पताल में रविवार दोपहर इएमटी ने पेश की मानवता एवं ईमानदारी की मिशाल। ईमटी ने अचेत वृद्ध के पास से मिले अभूषणों एवं पैसे से भरा बैग को उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। ईएमटी की इमानदारी और मानवता का वृद्ध के परिजनों ने धन्यवाद दिया। प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानाक्षेत्र के कुटि गांव निवासी राम खेलावन मौर्य कुछ दिन पहले अपने मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर में रह रहे बेटे और बहू के पास गया था। जहां से वापस घर लौटने के लिए वह शनिवार की रात ट्रेन में सवार हुआ और रविवार सुबह रेलवे जंक्शन पर उतर गया और वहां से लखनऊ जाने वाली रोडवेज बस में बैठ गया। लेकिन झूंसी थाने की समीप वह अचेत हो गया। जब बस का कंडक्टर वहां पहुंचा तो वृद्ध के अचेत होने की जानकारी हुई। बस कंडक्टर ने बस रोक दिया और 108 नम्बर एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ईएमटी संतोष पहुंचे और अचेत वृद्ध को उपचार के लिए वहां से मण्डलीय चिकित्सालय ले गया और भर्ती कराया तथा उसके परिवार के सदस्यों को खबर दी। वृद्ध के पास से मिले बैग को चेक किया तो उसके पास घर के नम्बर एवं जेवरात तथा 3010 रूपया मिला। ईएमटी संतोष भारतीया पायलट विष्णु परिजनों को सूचना दी। सूचना पर घर वाले पहुंचे और ईएमटी ने बृद्ध के पास से मिले सामान से भरा बैग मोबाइल व डायरी व आभूषण आधार कार्ड परिजनों को सौप दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर-hindusthansamachar.in