post-mortem-constituted-board-of-dead-person-by-hanging-in-hajat
post-mortem-constituted-board-of-dead-person-by-hanging-in-hajat 
क्राइम

हाजत में फांसी लगाकर मृत व्यक्ति का बोर्ड गठित कर हुआ पोस्टमार्टम

Raftaar Desk - P2

छपरा, 24 फरवरी (हि.स.)।जिले के अवतार नगर थाना के हाजत में हत्या के मामले में बंद 35 वर्षीय शैलेश पांडेय के द्वारा फांसी लगाए जाने की घटना के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर बुधवार को कराया गया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम एकबाल प्रसाद की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इस पूरी प्रक्रिया को मजिस्ट्रेट की देखरेख में किया गया और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। दरअसल थाना के हाजत में आत्महत्या करने जैसी गंभीर घटना को लेकर सारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग और संवेदनशील है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पहले ही स्पष्ट हो चुका है कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार शैलेश पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जांच की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तथा निष्पक्ष ढंग से की जा रही है। पारदर्शिता और निष्पक्षता कायम रखने के लिए सभी महत्वपूर्ण उपाय पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए हैं। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को उपलब्ध नहीं हो सका है। आत्महत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस निरीक्षक मंजू सिंह को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। इस घटनाक्रम के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पुलिस पदाधिकारियों के कार्यकलापों की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एमपी सिंह को जांच पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू