police-shoot-the-crook-who-escaped-after-snatching-a-pistol-from-havildar
police-shoot-the-crook-who-escaped-after-snatching-a-pistol-from-havildar 
क्राइम

हवलदार से पिस्टल छीनकर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने मारी गोली

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में उगाही के मामले में गिरफ्तार गौरेया गैंग के सरगना ने हवलदार से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाश को प्रशांत विहार के एक कारोबारी से उगाही का प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया था और उसके निशानदेही पर पिस्टल की बरामदगी के लिए उसे कराला इलाके में ले गई थी। इस दौरान उल्टी करने का बहाना कर वह गाड़ी से नीचे उतरा था। पुलिस ने इस मामले में उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि चार अप्रैल को प्रशांत विहार इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। तकनीकी जांच करने के बाद प्रशांत विहार और कंझावला थाना की संयुक्त टीम ने पांच अप्रैल गौरेया गैंग के सरगना कुतुबगढ़ निवासी प्रवेश गौरेया (26) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह अपने साथियों नवीन और आकाश के साथ मिलकर प्रशांत विहार के कारोबारी से उगाही मांगी थी। पैसा नहीं देने पर कारोबारी के घर पर गोलीबारी करने वाले थे। कंझावला थाना पुलिस ने गांव बस्सी, बागपत यूपी निवासी नवीन को इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस मिले। पुलिस ने प्रवेश के पास से कारोबारी को धमकी देने वाला मोबाइल फोन बरामद कर लिया। उसे बदमाशों ने बवाना इलाके में एक शख्स से झपटा था। सोमवार को पुलिस अन्य सामान की बरामदगी के लिए प्रवेश को कराला स्थित उसके किराए के मकान पर ले गई थी। जहां से पिस्टल बरामद कर पुलिस उसे वापस थाने ला रही थी। बदमाश के साथ हवलदार विरेंद्र और सिपाही अमित था। रास्ते में प्रवेश ने उल्टी करने की बात कही। हवलदार ने उसे गाड़ी से नीचे उतारा। अचानक प्रवेश ने विरेंद्र का पिस्टल छीनकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब उसे रूकने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। अमित ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को देकर बदमाश को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बेगमपुर थाने में बदमाश पर हिरासत से भागने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मी की हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रवेश पर लूटपाट, उगाही और गोलीबारी करने के पांच मामले दर्ज हैं। वहीं नवीन पर गुंडा एक्ट के साथ साथ लूटपाट और झपटमारी के मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी