police-dwarf-in-front-of-criminals-in-nawada-for-the-third-time-the-theft-of-millions
police-dwarf-in-front-of-criminals-in-nawada-for-the-third-time-the-theft-of-millions 
क्राइम

नवादा में अपराधियों के सामने पुलिस बौनी, एक ही जगह तीसरी बार लाखो की चोरी

Raftaar Desk - P2

नवादा, 29 जनवरी (हि.स)। जिले में इन दिनों अपराधियों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है ।जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक ही जगह एक माह में तीसरी बार गुरुवार की रात्रि चोरों ने किराना दुकान में लाखों की चोरी कर चलते बने ।जिसकी पुलिस पेट्रोलिंग को भनक तक नहीं लगी। इसके पूर्व इसी माह में इसी स्थान के अगल-बगल दो सोना- चांदी के दुकानों में लाखों रुपये के जेवरात की चोरी की गई थी। खोजी कुत्तों ने भी सोने चांदी के चोरों को पकड़ने में विफल रही थी ।वहीं अवस्थित किराना दुकान में लाखों की चोरी कर अपराधियों ने पुलिस के होश उड़ा कर रख दी है। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार चोरों ने नहर पर स्थित एक किराना दुकान को निशाना बनाया । नगदी समेत लाखों की बेशकीमती सामान को चुरा लिया। दुकान उसी थाना क्षेत्र के देदौर गांव निवासी दीपक कुमार की है। 10 लाख से भी अधिक की चोरी का अनुमान है। दुकानदार दीपक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि ग्रिल और शटर में लगे ताला को तोड़ दिया गया है। अंदर घुसने पर देखा कि पूरा सामान तितर- बितर है। गल्ले से बिक्री का ढाई लाख रुपये नगद गायब है ।दुकान से कई बेशकीमती सामान गायब है। तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कर जांच की। दुकान मालिक ने यह भी बताया कि दुकान में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन चोरों ने उन कैमरों को तोड़ दिया तथा हार्ड डिस्क भी लेकर भाग गए। चोरों ने पुलिस को दे दी है चुनौती । लगातार जिले में पुलिस के नाक में दम कर दिए हैं ।पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रही है। व्यवसायी वर्ग के लोगों का कहना है कि चोरी की घटना रोकने नवादा के डीएसपी ने बैठक की थी ।उन्होंने कहा था कि रातजगा कर आप स्वयं अपने दुकानों की रक्षा करें। हम भी मदद करेंगे ।लेकिन हर व्यवसायी अपने दुकान में रात भर जग कर किस रूप में पहरेदारी कर सकता है ।इसका बयां करना भी मुश्किल है ।आखिर जब व्यवसायी दिन में व्यवसाय के बाद रात भर जागकर दुकान की रक्षा करेगा ।उसकी क्या हालत होगी यह खुद ही प्रशासन के लोग बताएं ।नवादा की नव पदस्थापित एसपी सायली धूरत भी सही तरीके से पुलिसिंग करने में विफल सिद्ध हो रही है। जिस कारण आमलोगों के पुलिस से भरोसा उठता जा रहा। इस घटना से ब्यवसाई लोगों में आक्रोश है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in