क्राइम

इन्दौर जेल में बंद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को उप्र लाने के लिए पुलिस ने मांगा वारंट बी

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 17 जनवरी (हि.स.)। कोरोना लाकडाउन में देश के गृहमंत्री एवं देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में इन्दौर जेल में बन्द कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को न्यायालय में पेश करने के लिए यूपी पुलिस ने वारंट बी की मांग की है। इस मामले का मुकदमा जार्जटाउन थाने में 16 मार्च 2020 को आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना वर्तमान में क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है। बता दें कि गुजरात का मूल निवासी मुनव्वर फारूकी महाराष्ट्र के नवी मुम्बई के ढोगरी में रहे रहा था। यूटूब चैनल पर मुनौवर कॉमेडियन के नाम से मसहूर हो गया। कोरोना काल के समय यूटूब चैनल के माध्यम से देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के साथ वीडियो वायरल कर दिया। इस सम्बन्ध में प्रयागराज शहर के निवासी अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने 16 मार्च को जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा की तहरीर पर आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया। मामले को गम्भीरता से देखते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम ने महाराष्ट्र पुलिस का सहयोग लिया और उसे इन्दौर में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। उक्त मामले की विवेचना प्रयागराज क्राइम ब्रांच कर रही है। मुनव्वर फारूकी को प्रयागराज न्यायालय में पेश करने के लिए बी वारंट की मांग की है। पुलिस उसे इन्दौर से प्रयागराज लाने के लिए तैयारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रामबहादुर/दीपक-hindusthansamachar.in