pleasant-weather-after-rain-in-delhi-ncr
pleasant-weather-after-rain-in-delhi-ncr 
क्राइम

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद सुहाना हुआ मौसम

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में रविवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार तड़के तक जारी रहा जिससे राजधानीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटों के लिए, दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग में कुल वर्षा 14.6 मिमी दर्ज की गई, जबकि पालम में 16.1 मिमी दर्ज की गई। दिल्ली के अन्य स्टेशनों पर बारिश में लोधी रोड पर 16 मिमी, रिज पर 13 मिमी और आया नगर में 18.6 मिमी बारिश हुई। इनमें से सफदरजंग में सोमवार रात 11.30 बजे से मंगलवार दोपहर 2.30 बजे के बीच 10.5 मिमी बारिश, जबकि पालम में 8.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य स्टेशनों जैसे लोधी रोड पर 16.0 मिमी, रिज पर 12.8 मिमी और आया नगर में 15.2 मिमी में इसी अवधि के लिए अधिक वर्षा दर्ज की गई। इससे पहले, जब एनसीआर में सोमवार की सुबह आंधी और बारिश के कारण सतह के तापमान में 11 डिग्री की गिरावट आई थी, तो भीषण गर्मी से राहत मिली थी। दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम था, जो मई 2004 के बाद से सबसे दर्ज किया गया। --आईएएनएस एसकेके/एमएसए