play-your-responsibility-for-protection-from-corona-epidemic-rishika
play-your-responsibility-for-protection-from-corona-epidemic-rishika 
क्राइम

कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं : ऋषिका

Raftaar Desk - P2

छपरा, 1 अप्रैल (हिस)| ‘‘महामारी से खुद व समाज के सुरक्षा के लिए सभी को नियमों का पालन करना जरूरी है। यदि प्रशासन की ओर से दिए गए आदेशों का पालन 10 में से 9 लोग ही करते हैं, तो वह एक व्यक्ति न केवल अपनी सेहत के लिए खतरा पैदा करेगा, बल्कि परिजन, समाज व अन्य लोगों के लिए भी संकट खड़ा करेगा। समाज के लापरवाह लोगों के कारण ही परेशानी बढ़ती है। कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए सभी को आवश्यक सावधानी का परिचय देना होगा’’। यह कहना है कई टीवी सीरियलों में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बना चुकी सारण की बेटी ऋषिका सिंह चंदेल का. अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल ने कहा कि हमें अपने देश के वैज्ञानिकों पर गर्व करना चाहिए कि वह इतने कम समय में इस महामारी से रक्षा के लिए वैक्सीन का निर्माण करने में सफ़ल हुए हैं. अभी तक जहाँ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण हो रहा था. वहीं अब सरकार ने 45 वर्ष या उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर कोई भी भ्रांति मन के अंदर नहीं रखें. टीकाकरण पूर्णता सुरक्षित है. कोविड के बढ़ते मामलों से बचने के लिए टीकाकरण एक सुरक्षित एवं प्रभावी जरिया है. यह वैक्सीन कोविड-19 संक्रमण से बचाव में एक सशक्त हथियार की भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि अभी उनकी बारी टीका लेने की नहीं आई है, लेकिन वह उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं जब उनकी बारी आएगी। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा