pithampur-a-case-of-cheating-registered-against-the-silver-ice-factory-for-using-banned-saccharin
pithampur-a-case-of-cheating-registered-against-the-silver-ice-factory-for-using-banned-saccharin 
क्राइम

पीथमपुरः प्रतिबंधित सेकरीन का उपयोग करने पर रजत आईस फैक्ट्री के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

Raftaar Desk - P2

धार, 21 फरवरी (हि.स.)। जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सचिन लौगरिया की रिपोर्ट पर दीपक कुशवाह निवासी ग्राम अकोलीया व रजत चौहान छत्रछाया कालोनी पीथमपुर ने रजत आईस फैक्ट्री शांति नगर कालोनी पीथमपुर में बिना वैध विज्ञप्ति के आईस कैंडी के निर्माण मे प्रतिबन्धीत सेकरीन का उपयोग करके शासन एवं जनता के साथ धोखा करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में सेक्टर नं.1 पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धारा 420, 272, 273 भादवि मे प्रकरण दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार / ज्ञानेंद्र त्रिपाठी