क्राइम

मकान में आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति

Raftaar Desk - P2

चंबा, 09 फरवरी (हि.स.)। उपमंडल सलूणी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भजोत्रा के सिरोटी गाँव में सोमवार देर रात को एक घर को अचानक आग लग जाने से घर में सो रहे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोटी गाँव के बुधिया राम के घर में रविवार देर रात करीब साढ़े नौं बजे अचानक आग लगने से उसके अंदर बैठे हुए एक व्यक्ति मस्त राम निवासी सिरोटी की जलकर मृत्यु हो गई । आस पास के लोगों ने जब धुआं देखा तो उन्होंने इक्कठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश की तथा पुलिस को सूचित किया । आग लगने के कारणों का अभी तक पूरा पता नहीं चल पाया है । आग पर काबू तो पा लिया गया परंतु घर का एक हाॅल और दो कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे । लोगों ने घर के साथ में सटी गौशाला को जलने से बचा लिया । घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी विक्रांत शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए । उन्होंने मस्त राम के लगभग 80 % जले हुए शरीर को बाहर निकाला । बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु मैडिकल कालेज चम्बा को ले जाया गया है । मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/उज्जवल-hindusthansamachar.in