क्राइम

बाइकर्स गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पटना से दानापुर तक हुई छापेमारी

Raftaar Desk - P2

बाइकर्स गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पटना से दानापुर तक हुई छापेमारी पटना, 11 जून (हि.स.)। बाइकर्स गैंग की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को पटना से लेकर दानापुर तक कई स्थानों पर छापेमारी हुई। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार की रात में ही स्पेशल टीम का गठन किया था। टीम ने गुरुवार को राजधानी पटना के कंकड़बाग, कदमकुआं और पीरबहोर थाना के साथ छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि तीनों रोमर्स गैंग को सूचना देने का काम करते हैं। पुलिस इनसे कोतवाली थाना में पूछताछ कर रही है। रोमर्स गैंग के सदस्यों ने वर्चस्व को लेकर कदमकुआं में अखिल यादव पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। सूत्रों का कहना है कि रोमर्स गैंग के सदस्यों से अखिल का पुराना विवाद चला आ रहा है। दोनों कुछ दिन पहले कॉलेज में भी आपस में भिड़े थे। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है। संभवत: इसको लेकर ही दोनों के बीच मंगलवार को मारपीट हुई है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि बाइकर्स गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पटना और दानापुर में छापेमारी हुई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है। शीघ्र पुलिस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लेगी। बताते चलें कि अखिल यादव ने रोमर्स गैंग के मंगल सिंह राजपूत, पुष्कर और सोनी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in