passenger-elderly-woman-was-injured-in-firing-in-hookah-fight-three-accused-arrested
passenger-elderly-woman-was-injured-in-firing-in-hookah-fight-three-accused-arrested 
क्राइम

हुक्के के झगड़े में हुई फायरिंग में राहगीर बुजुर्ग महिला हुई थी घायल, तीन आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके में हत्या के प्रयास मामले में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार हुए है। इनकी पहचान गुरजोत सिंह, अमरित और अमन के तौर पर हुई। आरोपित महावीर एनक्लेव, दशरथ पुरी और नसीरपुर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, 14 मई को डाबड़ी इलाके में इंडो चाइनीस रेस्टोरेंट के सामने फायरिंग की कॉल मिली थी। शिकायतकर्ता विनोद ने कहा उसने दोस्त साहिल से हुक्का उधार लिया था। वह जैसे ही हुक्का देने के लिए पहुंचा विपिन, रजत, अमरित, शरद और गुरजोत की उससे बहस हो गई। गुरजोत ने देसी पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। विनोद तो बच गया, लेकिन 65 वर्षीय राहगीर शकुंतला को सिर में गोली लग गई। इसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। इस घटना के वक़्त एक नाबालिग आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। बाकी आरोपित फरार थे। 20 मई को द्वारका सेक्टर 19 इलाके में एक सूचना पर गुरजोत, अमरित और अमन को भी पकड़ लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी