palaniswami-may-be-interrogated-in-kodanad-murder-robbery-case
palaniswami-may-be-interrogated-in-kodanad-murder-robbery-case 
क्राइम

कोडनाड हत्या-डकैती मामले में पलानीस्वामी से हो सकती है पूछताछ

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु पुलिस की एक विशेष टीम कोडनाड हत्या और डकैती मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पहले की जांच में मिले सबूतों की पुष्टि के बाद टीम द्वारा पूछताछ की तारीख अभी तय नहीं की गई है। वी.के. अन्नाद्रमुक की पूर्व अंतरिम महासचिव शशिकला से गुरुवार और शुक्रवार को उनके टी-नगर स्थित आवास पर 10 घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद, शशिकला ने अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया। नीलगिरी जिले में स्थित 906 एकड़ के कोडनाड एस्टेट की घटना 23 अप्रैल, 2017 को दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के चार महीने बाद हुई थी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को तब बेंगलुरू केंद्रीय कारागार में रखा गया था। चोरी के दौरान एक एस्टेट गार्ड, ओम बहादुर मारा गया और एक अन्य गार्ड कृष्ण थापा को बुरी तरह पीटा गया और उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे। पुलिस के अनुसार, गिरोह 10 घड़ियां और 42,000 रुपये मूल्य के एक क्रिस्टल स्मृति चिन्ह के साथ फरार हो गया था। घटना के पांच दिन बाद अचानक हुए घटनाक्रम में जयललिता के पूर्व चालक रहे पहले आरोपी कनगराज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसी दिन दूसरे आरोपी सायन का केरल के पलक्कड़ में एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में सयान बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। तीन महीने बाद कोडनाड एस्टेट के एक कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। सायन और दो अन्य ने मामले की पुन: जांच के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी और तमिलनाडु सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। आरोपी ने अदालत से मामले में शशिकला और पलानीस्वामी की भूमिका की जांच करने का अनुरोध किया था। --आईएएनएस एसकेके/एएनएम