operator-of-milk-producers-cooperative-sandhi-limited-trapped-taking-bribe-of-forty-thousand-rupees
operator-of-milk-producers-cooperative-sandhi-limited-trapped-taking-bribe-of-forty-thousand-rupees 
क्राइम

दुग्ध उत्पादक सहकारी संध लिमिटेड का ऑपरेटर चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप

Raftaar Desk - P2

जयपुर,27 अप्रैल(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए श्रीगंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संध लिमिटेड,हनुमानगढ़ जंक्शन के ऑपरेटर योगेश पारीक को परिवादी से चालीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि श्रीगंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संध लिमिटेड में बोलेरो कैम्पर गाड़ी लगाने के टेण्डर को पास करने की एवज मे योगेश पारीक ऑपरेटर द्वारा सहकारी संघ के एमडी के लिये 50 हजार रुपये की राशि रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मंगलवार को योगेश पारीक निवासी मेहरवाला, तहसील टिब्बी जिला हनुमानगढ़ हाल ऑपरेटर श्रीगंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संध लिमिटेड, हनुमानगढ़ जंक्शन को परिवादी से 40 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप