online-payment-deposited-by-a-young-man-1-lakh-60-thousand-withdrawn-from-bank-account-by-sending-qtr-code
online-payment-deposited-by-a-young-man-1-lakh-60-thousand-withdrawn-from-bank-account-by-sending-qtr-code 
क्राइम

ऑनलाइन पेमेंट जमा कराना एक युवक को पड़ा भारी: क्यूटीआर कोड भेजकर बैंक खाते से निकाले 1 लाख 60 हजार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,24 मार्च (हि.स.)। वैशाली नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट जमा कराना उस समय भारी पड़ गया, जब शातिर ठगों ने क्यूटीआर कोड भेजकर बैंक खाते से 1 लाख 60 हजार रुपये की ऑनलाइन चपत लगा दी। वैशाली नगर थाना पुलिस ने आईटीएक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी अनिल जैमनी ने बताया कि गणेश कॉलोनी खातीपुरा निवासी धरेन्द्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि 21 मार्च को उसने ऑनलाइन पेमेट एप के जरिए 30 हजार रुपये अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि अकाउंट में ट्रांसफर किए, लेकिन वह सक्सेस नहीं हुआ। लेकिन अगले दिन दुबारा ऑनलाइन पेमेंट जमा करवाने भी रुपए जमा नहीं हुए। बैंक ब्रांच में जाकर जमा करवाने पर ऑनलाइन कम्पलेंट दर्ज कराने की कहा गया। फोन-पे ऐप के कस्टमर केयर पर कॉल करने के तुरंत बाद उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। जिसने समस्या का निवारण करने का झांसा देकर क्यूटी आर कोड भेजा। जिसके जरिए बैंक खाते से दो बार में 99 हजार 880 रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पूर्व के 60 हजार रुपए व अभी कटे 99 हजार 880 रुपए कुल 1 लाख 59 हजार 880 रुपए की ऑनलाइन ठगी का एहसास हुआ। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप