क्राइम

शादी कराने के नाम पर ऐंठे एक लाख साठ हजार, पांच पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल्याबीरम में रहने वाले पचास वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी कराने की बात कहकर एक लाख साठ हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने गुरुवार को पांच व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम पीपल्याबीरम निवासी नन्नूलाल (50) पुत्र हीरालाल जायसवाल ने बताया कि शादी कराने की बात कहकर सलमान पुत्र सलीम बेग, अन्ना पुत्र हनीफ निवासी सीका तुर्कीपुरा, जगदीश पुत्र मांगीलाल, नर्मदा पुत्र रामलाल सेन और बीरम पुत्र मांगीलाल महावर निवासी भोपाल ने 1से 10 दिसम्बर 2020 के बीच एक लाख साठ हजार रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in