one-killed-in-fight-during-bursting-of-crackers-in-karnataka
one-killed-in-fight-during-bursting-of-crackers-in-karnataka 
क्राइम

कर्नाटक में पटाखे फोड़ने के दौरान हुए झगड़े में एक की मौत

Raftaar Desk - P2

मंगलुरु, 4 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के मंगलुरु शहर में पटाखे फोड़ने के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार देर रात कार स्ट्रीट स्थित वेंकटेश अपार्टमेंट में हुई। मृतक की पहचान विनायक कामथ के रूप में हुई है पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई है जब विनायक कामत अपार्टमेंट के अंदर पाकिर्ंग की जगह पर पटाखे फोड़ रहे थे। पटाखे फोड़ने को लेकर आरोपी कृष्णानंद किनी और उसका बेटा अविनाश पीड़िता से झगड़ने लगे। दोनों के बीच बहस लड़ाई में बदल गई, जिसके बाद पिता और पुत्र ने कामथ को चाकू मार दिया। हालांकि, उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कामत ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में उनके परिवार ने आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बंदर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से सीसीटीवी फुटेज हासिल की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चार दिन पहले पीड़िता से किसी बात को लेकर मारपीट भी की थी। --आईएएनएस एनपी/आरजेएस