one-arrested-with-252-grams-of-charas-in-chamba
one-arrested-with-252-grams-of-charas-in-chamba 
क्राइम

चंबा में 252 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

चंबा, 20 फरवरी (हि.स)। पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने गोली के पास नाकाबंदी के दौरान 252 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार है। एसपी चंबा एस अरुल ने शनिवार को बताया कि पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने गोली के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान गुजरी जब एक गाड़ी में सवार सुनील कुमार निवासी गुनियाल डाकघर व तहसील डलहौजी की तालाशी तो उसके कब्जे से कुल 252 ग्राम चरस बरामद की, जिस पर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी मेंं मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के अन्तगर्त मुकदमा दर्ज किया गया है । बहरहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अगामी अन्वेषण जारी है । हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/सुनील