क्राइम

पुलिस विभाग से सेवानिवृत वृद्ध ड्राइवर आग में जिंदा जला

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। शहर के अंदरूनी क्षेत्र बडेर की मस्जिद के पास त्रिपोलिया बाजार में रहने वाले पुलिस विभाग मोटर गैराज वर्कशॉप से ड्राइवर पद से सेवानिवृत वृद्ध की सोमवार की शाम को आग में जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। वक्त घटना वे ठंड में हीटर से अलाव ताप रहे थे। परिवार के सभी सदस्य दोपहर बारह बजे ही ओसियां किसी शादी समारोह में गए हुए थे। परिवार में घर में कुछ बच्चें व पुत्रवुध ही थे। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि त्रिपोलिया बाजार स्थित बडेर की मस्जिद के पास में रहने वाले 70 साल के शेर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद इब्राहिम पुलिस विभाग में मोटर गैराज से चालक पद से वर्ष 2007 में सेवानिवृत हुए थे। वे अपने दो बेटा बेटी एवं पुत्र वधुओं के साथ यहां रहते थे। आज दोपहर 12 बजे परिवार के लोग ओसियां किसी शादी समारोह में गए हुए थे। घर में कुछ बच्चें और एक पुत्रवधु ही थे। वह ऊपरी कमरें में थी। शाम पांच बजे के आसपास वृद्ध शेर मोहम्मद ठंड से बचाव के लिए हीटर पर ताप कर रहे थे। तब कंबल ओढ़े होने से संभवत: वह हीटर के चिपक गई और आग लग गई। इससे वे आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। ऊपरी कमरें में मौजूद पुत्र वधु को पता लगने पर वह तुरंत दौडक़र आई और चिल्लाई तब तक आस पास के लोग एकत्र हो गए। झुलसी हालत में एमजीएच लाया गया। मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। थानाधिकारी ने बताया कि वृद्ध शेर मोहम्मद बीमारियों से भी ग्रसित थे और पैरों में रॉड भी लगी थी। उठने बैठने में भी तकलीफ थी। आग लगने पर वे खुद को संभाल नहीं पाए और हादसा हो गया। प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in