officer-arrested-while-taking-bribe-in-secretariat
officer-arrested-while-taking-bribe-in-secretariat 
क्राइम

सचिवालय में अधिकारी की रिश्वत लेते हुए गिऱफ्तारी

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 1 मार्च (आईएएनएस)। राज्य सरकार की सबसे बड़ी संस्था सचिवालय में तैनात समीक्षा अफसर को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है। सचिवालय में कामकाज पर रिश्वत लेने वर्तमान भ्रष्टाचार की तमाम चर्चाएं पहले से चलती रही हैं, लेकिन आचार संहिता अवधि में हुई है गिरफ्तारी कई बड़े सवाल भी खड़े कर रही है। सिंचाई विभाग में तैनात समीक्षा अधिकारी कमलेश थपलियाल को 75000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि 2008 में विजिलेंस रिटायर्ड एक अभियंता से लंबित देवा भक्तों के एवज में रूपये 100000 रिश्वत मांगी जा रही थी, जिस पर बातचीत करते हुए रूपये 75000 में सौदा तय हुआ और शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने देर शाम कमलेश थपलियाल को 75000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया है, इस गिरफ्तारी के बाद से सचिवालय व सचिवालय के तमाम भागों में भी हड़कंप मचा हुआ है। --आईएएनएस स्मिता/एएनएम