nia-files-chargesheet-against-three-isis-recruiters
nia-files-chargesheet-against-three-isis-recruiters 
क्राइम

एनआईए ने आईएसआईएस के तीन भर्तीकर्ताओं के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को तीन आरोपियों- मुहम्मद तौकीर महमूद, जोहैब मन्ना और मोहम्मद शिहाब के खिलाफ- आतंकी संगठनों आईएसआईएस/आईएसआईएल/दाएश में युवाओं को भर्ती करने को लेकर एक सप्लीमेंट्री आरोप पत्र दायर किया है। आरोप पत्र भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बेंगलुरु में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर किया गया था। 2020 में, एनआईए ने यह मामला इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के एक कथित आरोपी अब्दुर रहमान से पूछताछ के बाद दर्ज किया था, जिसके कारण एक आईएस मॉड्यूल का खुलासा हुआ था, जिसमें कट्टरपंथी और फंडिंग के लिए जिम्मेदार विभिन्न व्यक्तियों के नाम थे। बेंगलुरू से मुस्लिम युवाओं के सीरिया जैसे आईएसआईएस क्षेत्रों के दौरे सामने आए थे। एनआईए ने इससे पहले इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जांच से पता चला कि महमूद और मन्ना कुरान सर्कल समूह के माध्यम से भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को आईएस में भर्ती कराने में शामिल थे। वे कट्टरपंथी मुस्लिम युवाओं की सीरिया यात्रा के वित्तपोषण के लिए धन जुटाने और प्राप्त करने में भी शामिल थे। महमूद और शिहाब इससे पहले आईएस आतंकवादियों से संबंध स्थापित करने के लिए अवैध रूप से सीरिया गए थे। --आईएएनएस एचके/एएनएम