nagdu-murder-case-revealed-six-people-including-wife-arrested
nagdu-murder-case-revealed-six-people-including-wife-arrested 
क्राइम

नगड़ू हत्याकांड का खुलासा, पत्नी समेत छह लोग गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

गुमला, 26 अप्रैल (हि.स.)। सिसई पुलिस ने चर्चित सुधीर उरांव उर्फ नगड़ू हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने वालों में मृतक की पत्नी सुखमनी देवी (32), सुखमनी की बड़ी बहन शनिचरिया देवी (35) , सुखमनी का प्रेमी शनिका उरांव (22), विक्रम उरांव (19), मुन्ना महली (19) का नाम शामिल है। इस संबंध में सिसई के थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया। उन्होंने बताया कि पत्नी के दूसरे के साथ अवैध संबंध तथा जमीन बिक्री के पैसे के कारण पति सुधीर उरांव (54) की हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई अहिन्दर ने रविवार को अपने भाभी और उसके प्रेमी शनिका उरांव पर अपने भाई की हत्या कर लाश को छुपाने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद थानेदार अभिनव कुमार के नेतृत्व में मृतक के घर का छानबीन की गई और पत्नी व उसकी बहन को लाकर पूछताछ की गई। मृतक की पत्नी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि पति की हत्या के लिए अपने प्रेमी से चालीस हजार रुपए में बात तय हुआ था। इसके लिए अपने बड़ी बहन से बीस हजार रुपए लेकर प्रेमी शनिका उरांव को दिया था। शनिका ने हत्या के लिए तीन अन्य लोगों को तैयार किया और तय समय के अनुसार शुक्रवार रात घर में ही सुधीर की हत्या चाकू और लाठी डंडों से कर दी गई। हत्या के समय मृतक की पत्नी और बड़ी बहन भी घर पर ही मौजूद थे। हत्या के बाद शव को चारों ने मिलकर नगर सिसकारी चरभैया-चडरी के बीच पोटपोटी नदी के पास दफना दिया था। पत्नी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस के द्वारा शनिका उरांव को गिरफ्तार करने पर उसके द्वारा अन्य तीन लोगों के साथ हत्या करने और शामिल सभी का नाम बताया गया। वहीं हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी झटनीटोली निवासी जीतनाथ उरांव घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / वंदना